IPO कैसे खरीदें | Initial Public Offering

IPO कैसे खरीदें | Initial Public Offering

IPO कैसे खरीदें की बात करें तो IPO (Initial Public Offering) खरीदने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलें

आपको एक डीमैट (Demat) और ट्रेडिंग (Trading) खाता खोलने की आवश्यकता होगी। ये खाते किसी प्रमाणित ब्रोकर (बैंक या ब्रोकरेज फर्म) के माध्यम से खोले जा सकते हैं।

  1. आवश्यक दस्तावेज की जररूत

उपरोक्त खाते को खोलने के लिए आमतौर पर निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  1. ब्रोकर का चयन करें

अब आपको एक ब्रोकर का चयन करना होगा जो IPO में निवेश की सुविधा प्रदान करता हो। सुनिश्चित करें कि ब्रोकर SEBI (Securities and Exchange Board of India) द्वारा मान्यता प्राप्त हो। जैसे अगर आप ऑनलाइन IPO में निवेश करना चाहते हैं तो Groww, Zerodha या Angel One  से कार सकते हैं।

  1. नेटबैंकिंग या ब्रोकर के प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करें

आप अपने नेटबैंकिंग खाते या ब्रोकर के प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करें जहां से आप IPO के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

  1. IPO के लिए आवेदन करें

इसके बाद आपको IPO के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म आमतौर पर ब्रोकर के प्लेटफॉर्म या बैंक के नेटबैंकिंग सेक्शन में उपलब्ध होता है। फॉर्म भरते समय निम्नलिखित जानकारी देनी होती हैं:

  • आपके डीमैट खाते का विवरण
  • आवंटित किए जाने वाले शेयरों की संख्या
  • मूल्य सीमा (Price Band) के आधार पर बोली (Bid) लगाएं
  1. भुगतान करें

आवेदन पत्र भरने के बाद आपको आवश्यक राशि का भुगतान करना होगा। भुगतान ASBA (Application Supported by Blocked Amount) के माध्यम से किया जा सकता है। यह आपके बैंक खाते में से आवश्यक राशि को ब्लॉक कर देता है और आवंटन होने पर कटौती करता है।

  1. आवंटन की प्रतीक्षा करें

IPO के आवंटन के बाद आपको सूचित किया जाएगा कि आपको कितने शेयर आवंटित किए गए हैं। आवंटन के बाद शेयर आपके डीमैट खाते में क्रेडिट हो जाएंगे।

  1. शेयरों का खरीद-फरोख्त करें

जब शेयर बाजार में सूचीबद्ध (Listed) हो जाते हैं, तो आप उन्हें अपने ट्रेडिंग खाते के माध्यम से खरीद या बेच सकते हैं। IPO कैसे खरीदें

उपरोक्त चरणों का पालन करके आप IPO में निवेश कर सकते हैं। ध्यान रखें कि IPO में निवेश करते समय बाजार जोखिमों को समझना और सही जानकारी प्राप्त करना बहुत आवश्यक होता है।

इसे भी पढ़ें………………

इनिशियल पब्लिक ऑफ़रिंग (IPO) क्या है?- सम्पूर्ण जानकारी

Dr. Rakesh Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम डॉ. राकेश कुमार है, मैं पेशे से प्रोफेसर और साथ में बाजार निवेशक भी हूँ। मैं लगभग 5 वर्षों से शेयर बाजार में निवेश कर रहा हूँ। मुझे शेयर बाजार और बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी है। मैं अपने यूट्यूब चैनल - Safalbusiness और वेबसाइट- https://www.safalbusiness.in पर शेयर बाजार और बिज़नेस से संबंधित जानकारी डालता रहता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *