Digital Marketing in Hindi – डिजिटल मार्केटिंग क्या है? संपूर्ण जानकारी

Digital Marketing in Hindi – डिजिटल मार्केटिंग क्या है? संपूर्ण जानकारी

इस लेख में हम जानेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (Digital Marketing in Hindi), इसके प्रमुख तत्व क्या हैं? आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में किसी भी व्यवसाय के लिए इसका क्या महत्त्व है? आज जिस तरह से हर कंपनी चाहे वह नयी हो या पुरानी हो अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को ऑनलाइन बेच रहे हैं। ऐसे में आपके अंदर भी Digital Marketing से संबंधित प्रश्न का उठना लाजमी है।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is Digital Marketing)

डिजिटल मार्केटिंग से तात्पर्य इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन प्रोडक्ट और सर्विसेस का प्रचार-प्रसार करना तथा बेचना है। पारंपरिक मार्केटिंग के विपरीत अर्थात प्रिंट, टेलीविज़न या रेडियो माध्यमों से अलग होता है। डिजिटल मार्केटिंग में कोई भी कंपनी अपने लक्षित दर्शकों तक पहुंचने और उससे जुड़ने के लिए वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, सर्च इंजन, ईमेल और मोबाइल ऐप जैसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करती हैं।

डिजिटल मार्केटिंग की मांग क्यों बढ़ी है? (Why has the demand for digital marketing increased?

आज पूरी दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण डिजिटल मार्केटिंग का पारंपरिक माध्यमों की तुलना में बहुत सस्ता, सुलभ और इसकी पहुँच भी ज्यादा लोगों से है। जी हाँ! डिजिटल माध्यम अब तक के सबसे सस्ते माध्यम के रूप में उभर कर सामने आया है। जहाँ पर कुछ ही पैसे लगाकर कोई भी कंपनी या व्यक्ति अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस का विज्ञापन लगातार दे सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रमुख तत्व (Components of Digital Marketing)

खोज इंजन अनुकूलन (Search Engine Optimization-SEO)

एसईओ का मुख्य काम किसी भी वेबसाइट को Search Engine में ऊपर लाना होता है। विशेष कीवर्ड का इस्तेमाल करके वेबसाइट को रैंक कराना होता है। साथ ही ब्लॉग पोस्ट को सही से Optimize करके ट्रैफिक लाना होता है।

कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing)

कंटेंट मार्केटिंग से तात्पर्य ऐसे कंटेंट को बनाना और अपने लक्षित ग्राहकों तक पहुँचने से है। कंटेंट मार्केटिंग में ऐसे कंटेंट का निर्माण करना होता है। जो लोगों की जरूरतों को पूरा कर सके। इसमें ब्लॉग पोस्ट, वीडियो, इन्फोग्राफिक्स, पॉडकास्ट और बहुत कुछ शामिल होते हैं।

सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)

सोशल मीडिया मार्केटिंग से तात्पर्य सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स जैसे; फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और लिंक्डइन से दर्शकों से जुड़ने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। सोशल मीडिया मार्केटिंग में अपने ग्राहकों के अनुभवों को आसानी से प्राप्त किया जाता है। साथ ही इस प्लेटफार्मों पर सामग्री बनाना और साझा करना बहुत आसान होता है।

ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)

आज के समय में लीड बढ़ाने और उन्हें अपने ग्राहक में बदलने के लिए ईमेल मार्केटिंग एक प्रभावशाली टूल है। ईमेल मार्केटिंग के जरिये वैयक्तिकृत और लक्षित ईमेल कैंपियन के माध्यम से सीधे ग्राहकों के इनबॉक्स में जरुरी प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को भेजाना होता है।

भुगतान-प्रति-क्लिक विज्ञापन (Pay-Per-Click Advertising-PPC)

यह एक प्रकार का विज्ञापन का तरीका है। जिसमें कंपनी तभी भुगतान करती है जॉब कोई ग्राहक उस पोस्ट या लिंक पर क्लीक करता है। विज्ञापनदाता हर बार दिए गए विज्ञापन पर क्लिक होने पर ही भुगतान करते हैं। यहकंपनी को उनकी वेबसाइटों पर ट्रैफ़िक लाने का प्रभावी तरीका माना जाता है।

संबद्ध विपणन (Affiliate Marketing)

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग है जिसमें ब्लॉगर अपने ब्लॉग या पोस्ट के माध्यम से किसी दुसरे के प्रोडक्ट को खरीदने को कहता है। जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर जाकर प्रोडक्ट को खरीदता है तो ब्लॉगर को कुछ कमीशन मिल जाता है। जैसे: फ्लिप्कार्ट एफिलिएट मार्केटिंग करता है।

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग (Influencer Marketing)

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग है। जिसमें बढ़ी संख्या के फॉलोअर्स और प्रभाव वाले व्यक्ति अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उक्त प्रोडक्ट को खरदने की बात करता है।

डिजिटल मार्केटिंग का महत्व (The Importance of Digital Marketing)

  • पहुंच (Reach): डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा वैश्विक दर्शकों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसमें कोई भौगोलिक बाधायें नहीं होती हैं।
  • लक्ष्यीकरण (Targeting): डिजिटल मार्केटिंग की खास बात यह है कि इसके जरिये अपने लक्षित ग्राहक तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
  • मापने की क्षमता (Measurability): पारंपरिक मार्केटिंग तरीकों की तुलना में इसमें विज्ञापनदाता बहुत ही आसानी से पता लगा सकता है। उसका विज्ञापन कब, किसने कहाँ और किस दिन देखा। यह सब एनालिटिक्स में आसानी से देखा जा सकता है।
  • लागत-प्रभावशीलता (Cost-Effectiveness): मैंने पहले ही बताया है कि विज्ञापन की दृष्टि से यह बहुत ही सस्ता माध्यम है।

उपरोक्कुत बातों से हम यह कह सकते हैं कि आज के समय के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत जरुरी है। उम्मीद करता हूँ डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (Digital Marketing in Hindi) का यह आर्टिकल आपके ज्ञानवर्धन में सहयोगी सिद्ध होगा।

Digital Marketing in Hindi के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: डिजिटल मार्केटिंग का मतलब क्या होता है?

उत्तर: डिजिटल मार्केटिंग से तात्पर्य इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस का प्रचार-प्रसार करना तथा बेचना है।

प्रश्न: डिजिटल मार्केटिंग में क्या क्या सिखाया जाता है?

उत्तर: डिजिटल मार्केटिंग में खोज इंजन अनुकूलन, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, भुगतान-प्रति-क्लिक विज्ञापन, संबद्ध विपणन और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग तत्वों को सिखाया जाता है।

प्रश्न: डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है?

उत्तर: डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन की जाती है।

प्रश्न: डिजिटल मार्केटिंग की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: डिजिटल मार्केटिंग की सैलरी कंपनी की स्थिति और कर्मचारी के स्किल पर डिपेंड करता है।

इसे भी पढ़ें…

Kirana Store का बिज़नेस कैसे करें?

एमएस धोनी बिजनेस के भी हैं महारथी?

Dr. Rakesh Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम डॉ. राकेश कुमार है, मैं पेशे से प्रोफेसर और साथ में बाजार निवेशक भी हूँ। मैं लगभग 5 वर्षों से शेयर बाजार में निवेश कर रहा हूँ। मुझे शेयर बाजार और बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी है। मैं अपने यूट्यूब चैनल - Safalbusiness और वेबसाइट- https://www.safalbusiness.in पर शेयर बाजार और बिज़नेस से संबंधित जानकारी डालता रहता हूँ।

26 thoughts on “Digital Marketing in Hindi – डिजिटल मार्केटिंग क्या है? संपूर्ण जानकारी

  1. Your dedication to community engagement is admirable! The positive impact you’ve had on local initiatives is inspiring. Let’s continue making a difference together.

  2. Your commitment to self-care is inspiring! The wellness tips you share are a reminder to prioritize our mental and physical health. Thank you for promoting well-being.

  3. Your words of encouragement are a source of strength. In a world full of challenges, your positive affirmations are a guiding light. Thank you for the motivation.

  4. Your tech reviews are my go-to resource when making purchases. Your thorough evaluations and honest opinions help me make informed decisions. Keep up the great work!

  5. Your commitment to self-care is inspiring! The wellness tips you share are a reminder to prioritize our mental and physical health. Thank you for promoting well-being.

  6. Hi,Check out [www.dramago.live] for all your favorite Korean series. They have a huge variety of the latest and popular dramas you can watch anytime on any device.Thanks!

  7. Hi,Check out [www.dramago.live] for all your favorite Korean series. They have a huge variety of the latest and popular dramas you can watch anytime on any device.Thanks!

  8. Hi,Check out [www.dramago.live] for all your favorite Korean series. They have a huge variety of the latest and popular dramas you can watch anytime on any device.Thanks!

  9. Hi,Check out [www.dramago.live] for all your favorite Korean series. They have a huge variety of the latest and popular dramas you can watch anytime on any device.Thanks!

  10. Hi,Check out [www.dramago.live] for all your favorite Korean series. They have a huge variety of the latest and popular dramas you can watch anytime on any device.Thanks!

  11. Hi,Check out [www.dramago.live] for all your favorite Korean series. They have a huge variety of the latest and popular dramas you can watch anytime on any device.Thanks!

  12. Hi,Check out [www.dramago.live] for all your favorite Korean series. They have a huge variety of the latest and popular dramas you can watch anytime on any device.Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *